Wednesday, November 2, 2022

आदतें...

नहीं मिलेंगे
इंजेक्शन बाजार में-आदतों के।

यदि विषाणु हैं, 
तो लगाना पड़ेगी वैक्सीन, 
आदतों की ही।
रोग हैं-तो उपचार भी,
सिर्फ,
आदतें ही हैं-आदतों का।

ये जान लीजिए,
ये बढ़ती हैं गुणोत्तर प्रक्रम में,
अच्छी या बुरी हों,
आपकी आदतें।

बिना प्रयोजन भी,
आप भी परोसते रहते हैं,
हर वक़्त अपनों को,
अपनी-अपनी आदतें।

पढ़ाई नहीं जा सकतीं,
किसी कोचिंग या पाठ्यक्रम से भी।
ये सिखाई भी नहीं जा सकतीं।
सिर्फ डाली जा सकती हैं-आदतें।

इनकी सिलाई या रफू भी नहीं होगा,
सिर्फ बदली जा सकती हैं,
नई आदतों से ही।

खंडित हो जाएंगे विराट संकल्प भी,
श्रेष्ठ-व्रतों के।
यदि न बदली गईं कुछ आदतें।

आदतें सिर्फ खाने-पीने, 
सोने-जागने की ही नहीं होतीं।
प्राणों के रहने तक,
हरक्षण ज़िंदा रहेंगी
आदतें।

आपके व्यक्तित्व का,
पूरा अक्स होती हैं,
आपकी आदतें।

कोई चतरई नहीं है,
इन्हे मार डालने की,
यह आइंस्टीन की ऊर्जा की ही तरह हैं।

सिर्फ अदला-बदली हो सकती हैं,
आदतें...
आदतों से ही।
-चालाक


अग्रिम धन्यवाद के साथ अपेक्षित है, कि आप हमें अनुग्रहित करेंगे, अपनी शिकायत व सुझाव टिप्पणी पर जाकर देकर।
जिससे आपका मार्गदर्शन भी मिल सके।  
पोस्ट को साझा share भी कर सकते हैं।
विकल्प दिया गया है।
आप इसको भी पढ़ सकते हैं, क्लिक करें- 

No comments:

Post a Comment

अग्रिम धन्यवाद के साथ अपेक्षित है,
कि आप हमें अनुग्रहित करेंगे,,
अपनी शिकायत अथवा सुझाव देकर।
जिससे आपका मार्गदर्शन भी सबको मिल सके।
पोस्ट को साझा share भी कर सकते हैं।
विकल्प दिया गया है।

औषधियों में विराजती है नवदुर्गा

औषधियों में विराजती है नवदुर्गा इन ९ औषधियों में विराजती है नवदुर्गा मां दुर्गा नौ रूपों में अपने भक्तों का कल्याण कर उनके सारे संकट हर लेत...

बेचारे धृतराष्ट्र... बेचारे संजय... बेचारी गांधारी...